महासमुंद- कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि विभाग और संबंधित विभागों की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिदिन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों में पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सहित समिति प्रबंधक सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप ने बताया कि इन शिविरों में निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:
- किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार करना
- किसान सम्मान निधि के अंतर्गत विभिन्न प्रक्रियाओं का निपटान करना
- पी.वी.टी.जी., एफ.आर.ए., और सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर ई-के.वाई.सी. के तहत कार्य करना
- रबी में ग्रीष्म धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का, और रागी की फसलों का क्षेत्र बढ़ाने हेतु चर्चा करना
कृषकों को धान के बदले कम पानी की आवश्यकता वाली फसलें लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ नियमानुसार सुनिश्चित करने के लिए समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
किसानों से अपील की गई है कि वे उक्त शिविरों में उपस्थित होकर कृषि विभाग और संबंधित विभागों की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं।