विजयादशमी के अवसर पर मुंगेली पुलिस ने विधिविधान से किया शस्त्र पूजा On the occasion of Vijayadashami, Mungeli Police performed Shastra Puja as per rituals

विजयादशमी के अवसर पर मुंगेली पुलिस ने विधिविधान से किया शस्त्र पूजा On the occasion of Vijayadashami, Mungeli Police performed Shastra Puja as per rituals



 मुंगेली -  विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केन्द्र मुंगेली (पुलिस लाईन) में विधिविधान से शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने इस पूजा का नेतृत्व किया, जो अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।

इस अवसर पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की वैदिक विधि से पूजा अर्चना की गई और हवन किया गया। पूजा के दौरान शस्त्रों और वाहनों का भी पूजन किया गया, जिसे शक्ति, साहस और विजय का प्रतीक माना जाता है। पूजा के बाद मां अंबे की आरती का आयोजन किया गया।

इस समारोह में अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस. एस. आर. घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक डी के सिंह, रक्षित निरीक्षक खिष्ट नरगिस तिग्गा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, यातायात प्रभारी अमित गुप्ता सहित जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस पूजा के माध्यम से पुलिस विभाग ने अपने बलिदान, साहस और राष्ट्र की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post