![]() |
उत्तर बस्तर कांकेर: कौशल पखवाड़ा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे काउंसलिंग शिविर North Bastar Kanker: Counseling camps will be organized in various gram panchayats under Skill Fortnight. |
उत्तर बस्तर कांकेर - राज्य और केंद्र सरकार की कौशल विकास योजनाओं के तहत उत्तर बस्तर कांकेर जिले में 14 से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स के रोजगारोन्मुखी लघु अवधि के पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिले में काउंसलिंग और पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
आज 14 अक्टूबर को विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी और जनपद पंचायत कांकेर में काउंसलिंग कैम्प आयोजित किए गए। 15 अक्टूबर को नरहरपुर और सरोना, 16 अक्टूबर को चारामा और जेपरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह, 17 से 24 अक्टूबर तक अन्य ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों में भी शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में शामिल होकर इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवा निःशुल्क कौशल उन्नयन के लिए पंजीयन करा सकते हैं और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।