कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गिरदावरी कार्य के सत्यापन में प्रगति लाने के दिए निर्देश nirdesh Aajtak24 News

 

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गिरदावरी कार्य के सत्यापन में प्रगति लाने के दिए निर्देश nirdesh Aajtak24 News

कवर्धा - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले में गिरदावरी कार्य का मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे सत्यापन कार्य के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान गिरदावरी कार्य के सत्यापन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और इसमें प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी, सचिव और आरईओ मिलकर इस कार्य को पूरा करें। जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसल धान के बोये गये रकबा तथा भूईयां साफ्टवेयर में पटवारी द्वारा गिरदावरी के आधार पर फसल धान के बोये गये रकबा का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौ एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, श्रीमती गीता रायस्त, आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, सुश्री हर्षलता वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए 14 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए 15 दिन शेष है। इन बचे हुए दिनों में तैयारी पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को धान खरीदी केंद्र की तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए चेक लिस्ट तैयार किया गया है, सभी अधिकारी चेकलिस्ट के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों की आवश्यक साफ-सफाई, पहुच मार्गों का उचित संधारण, सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक तैयारियां तथा तौलाई मशीन का सत्यापन सहित अन्य मूलभूत तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गन्ना सीजन प्रारंभ होने वाला है, इससे पूर्व पहुच मार्गों का उचित संधारण करे जिससे किसानों को समस्या नहीं हो। कलेक्टर श्री वर्मा ने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन आवेदनों का  निराकरण शिविर में नहीं हो पाया है, उन आवेदनों का का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही ग्रामवासियों द्वारा किए गए मांग जिसका निराकरण जिला स्तर पर नहीं हो सकता ऐसे आवेदनों को राज्य स्तर पर प्रेषित करें। कलेक्टर ने कहा बैगा बाहुल्य क्षेत्रों के संचालित योजना में अधिक फोकस करने की जरूरत है। बिजली, पेयजल, सड़क, आवास मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने क्रेडा विभाग को निर्देश दिए कि जिन घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है उनकी सूची तैयार करें और प्राथमिकता से सौर पैनल से विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने इन क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री जनमन योजना, जल जीवन मिशन के तहत हैंडपंप खनन सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली महतारी वंदन योजना, प्रभु श्री रामलला दर्शन योजना सहित जल शक्ति अभियान कैच द रैन  के अंतर्गत मिशन जल रक्षा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बनाए पूरी संरचनाओं को संधारण एवं मरम्मत कार्य के लिए अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने राज्योत्सव की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में जिन विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाना है वे सभी तैयारी कर ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post