पुलिस विभाग में नई शुरुआत: ऐश्वर्य चंद्राकर की पदोन्नति सेरेमनी का आयोजन New beginning in police department: Promotion ceremony of Aishwarya Chandrakar organized

पुलिस विभाग में नई शुरुआत: ऐश्वर्य चंद्राकर की पदोन्नति सेरेमनी का आयोजन New beginning in police department: Promotion ceremony of Aishwarya Chandrakar organized

 


बलौदाबाजार  - आज कंट्रोल रूम बलौदाबाजार में उप पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य चंद्राकर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने श्री चंद्राकर के कंधे पर अशोक स्तंभ लगाकर और कैप पहनाकर उन्हें पदोन्नति की बधाई दी। श्री ऐश्वर्य चंद्राकर वर्तमान में एसडीओपी भाटापारा के पद पर कार्यरत हैं।

पदोन्नति समारोह में श्री चंद्राकर की धर्मपत्नी भी उपस्थित थीं, जिन्होंने इस विशेष मौके पर अपने पति को बधाई दी। यह पदोन्नति श्री चंद्राकर के समर्पण और सेवा का प्रतीक है, जो पुलिस विभाग में उनकी उत्कृष्टता को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post