नमो ड्रोन योजना से ड्रोन दीदी बनीं आत्मनिर्भर, आर्थिक उन्नति और सम्मान में वृद्धि Namo Drone Scheme: Drone Didi becomes self-reliant, economic progress and increase in respect

नमो ड्रोन योजना से ड्रोन दीदी बनीं आत्मनिर्भर, आर्थिक उन्नति और सम्मान में वृद्धि Namo Drone Scheme: Drone Didi becomes self-reliant, economic progress and increase in respect

 रायसेन - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई नमो ड्रोन योजना का लाभ पाकर रायसेन जिले के टिगरिया ग्राम की निशा यादव आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं। ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर निशा यादव ने इस योजना से न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की, बल्कि समाज में सम्मान भी बढ़ा।

निशा यादव ने नमो ड्रोन योजना के तहत इंदौर और दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरक और कीटनाशक छिड़काव कर रही हैं। इस काम से उन्हें अच्छी आय हो रही है और किसानों के समय की भी बचत हो रही है। योजना से जुड़ने के बाद निशा के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, जिससे उनके परिवार का जीवनस्तर भी बेहतर हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post