![]() |
जशपुर में हत्या की वारदात: पुलिस ने चप्पल के निशान से आरोपी तक पहुंचा Murder incident in Jashpur: Police led to the accused through slipper marks |
जशपुर - जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा में 21 वर्षीय महिला के अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 01 अक्टूबर 2024 को एक खेत में महिला का शव पाया गया था, जिसकी हालत खराब थी। शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्यात्मक प्रकृति का निष्कर्ष सामने आया।
पुलिस ने घटनास्थल पर मिले चप्पल से सुराग जुटाने की कोशिश की और गांव के लोगों से पहचान कराई। इसी दौरान आरोपी कांसी सोनी का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। कांसी सोनी ने पूछताछ में बताया कि वह महिला को डराना चाहता था, लेकिन बात बिगड़ गई और उसके चाकू से वार करने की वजह से महिला की मौत हो गई।
Tags
jaspur