दुकानदारों व ठेला चालकों को हद में रखने के लिए एमजी रोड नपा दल ने की मार्किंग marking Aajtak24 News |
बड़वाह - दीपावली एवं आगामी पर्वो को देखते हुए बड़वाह नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग कहे जाने वाले एमजी रोड पर मंगलवारा को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नपा के द्वारा चुने की लाइन डाली गई। साथ ही हाथ ठेला चालकों व दुकानदारों को समझाइए दी गई है कि इसके बाहर अपने दुकान के व ग्राहकों के वाहन एवं सामान आदि रोड पर ना आने दे। साथ ही व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील नपा अमले द्वारा की गई। वहीं नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों ने व्यवस्था का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की बात हाथ ठेला धारको व दुकानदारों से कही। उल्लेखनीय है कि एमजी रोड पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव बना रहता है आए दिन इस रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।इसी को देखते हुए पूर्व में नपा टीम ने इस सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया।लेकिन इसके बावजूद ठेले वाले एवं कई दुकानदार सड़क पर सामान रखकर यातायात अवरुद्ध कर देते हैं।दीवाली का पर्व भी आने वाला है । जिसके कारण एम जी रोड पर भारी भीड़ होने के संभावना है। इसे देखते हुए नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं सीएमओ कुलदीप सिंह.के निर्देश नपा टीम ने चुने की लाइन डालकर ठेले वाले एवं व्यापारियों को भी समझाइश दी गई कि वो इस लाइन के बाहर ना आए। कचरे को रोड पर ना डाले ।