विधायक मेव की उपस्थिति में 14 बालको को की निः शुल्क सायकल वितरण vitran Aajtak24 News

 

विधायक मेव की उपस्थिति में 14 बालको को की निः शुल्क सायकल वितरण vitran Aajtak24 News 

मण्डलेश्वर - शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में पहुंचे विधायक राजकुमार मेव का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया आदिवासी लोक नृत्य के माध्यम से विधायक का स्वागत किया गया एनसीसी के छात्रों ने विधायक को सलामी दी शिक्षिका कीर्ति शुक्ला के मार्गदर्शन में छात्र अनुग्रह मिश्रा , दिव्येश केवट और रोहन केवट ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर बसंत कुमार वर्मा प्राचार्य जेके सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात मुख्य विधायक राजकुमार मेव द्वारा छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया, तत्पश्चातआईसीटी लैब का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संस्था में लोकमाता अहिल्याबाई के 300 वें जन्मदिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र कृष्णा सोनेर को प्रथम, आर्यन भालेकर को द्वितीय एवं प्रद्युमन वास्केल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। विद्यालय में खेल गतिविधियों में शालेय राज्य स्तर पर व्हालीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिवम् तंवर, विशाल किराड़े, शिव गायकवाड एवं अजय अखंड को पुरस्कृत किया गया। भोपाल में तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर रौनक वर्मा एवं रोहन केवट को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। विगत वर्ष कक्षा 10 वी बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने पर छात्र बलराम गोपाल पंवार एवं कक्षा 12 वी में  85 प्रतिशत अंक लाने पर छात्र धीरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह मंडलोई को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एन. सी. सी. में बेस्ट केडेट हेतु छात्र शिवम तंवर, रौनक वर्मा एवं कान्हा खेड़े को पुरस्कृत किया गया। संस्था में कक्षा 10 वी एवं 12 वी में अपने विषय का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर जे. के. सोनी, मनीष डोंगरे, धर्मेन्द्र पाटीदार, दिलीप कायरे, ए. के. तिवारी, एस. एस. डोंगरे एवं नीतू जाटव को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संस्था का प्रतिवेदन प्राचार्य जे. के. सोनी ने प्रस्तुत किया एवं संस्था के नवीन भवन के निर्माण की मांग रखी गई। इस अवसर पर संस्था के मनीष डोंगरे, धर्मेन्द्र पाटीदार, गोविंदा वर्मा, अनीता मानवे, महेंद्र पाटीदार, सुधीर गोखले, राजेंद्र कलमे, दीपक कुमरावत, कुलदीप शिल्पकार, विनीता शाक्य, कीर्ति शुक्ल, टीना यादव, जितेन्द्र वर्मा, राकेश कुलश्रेष्ठ, संजय पाटीदार, जे. के. पाटीदार, बसंत रंसोरे, उमेश मिश्रा, मुस्ताक पठान, ऋतू जोशी एवं सुनील भार्गव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात् विधायक मेव द्वारा शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे , मण्डल अध्यक्ष  डॉक्टर देवेंद्र पाटीदार , सेक्टर प्रभारी ब्रह्मदत्त चौहान ,व्यापारी एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष भरत राठौड़ ,  पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, नगर परिषद  उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाड़गे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर देवेन्द्र पाटीदार , पार्षद एवं समाजसेवी नितिन पाटीदार, पार्षद श्रीमती मिसरबाई वर्मा , पार्षद प्रतिनिधि  संदीप हिरवे , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ललित पाटीदार, समाजसेवी अनिरुद्ध हलवे, विक्की पाटीदार , पत्रकार संघ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश पंवार पत्रकार संघ महासचिव समीर जैन युवा नेता परिश चौहान सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजितसिंह चौहान ने किया व आभार ए के तिवारी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post