कोण्डागांव: मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश Kondagaon: Collector gave instructions to improve health services in the review meeting of maternal and child deaths.

 

कोण्डागांव: मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश Kondagaon: Collector gave instructions to improve health services in the review meeting of maternal and child deaths.

कोण्डागांव   - कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए, ताकि मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार न होने पर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया जाए।

कलेक्टर ने फैमिली प्लानिंग और व्हीएचएसएनडी शिविर के आयोजन में तेजी लाने, आयुष्मान कार्ड पंजीयन को शत-प्रतिशत करने, और टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस मरीजों का पंजीयन कर जिला अस्पताल में उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. आर.के. सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post