उत्तर बस्तर कांकेर - कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों में चल रहे लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के अधूरे भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, सेतु निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, और विद्युत विभाग में प्रगति कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि 15 साल पुराने शासकीय वाहनों को जल्द से जल्द अपलेखित करने की कार्रवाई की जाए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत, विकासखंड कोयलीबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में व्यक्तिगत नाडेप निर्माण, सेग्रिगेशन और कचरा संग्रहण कार्यों में प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि अगले सप्ताह तक इन कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम श्री, स्कूल जतन योजना, और पोषण पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, श्री जितेंद्र कुर्रे, सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।