सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने बलौदाबाजार में सट्टा-पट्टी के कारोबार पर लगाम लगाई Joint team of City Kotwali put a stop to betting business in Balodabazar.



सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने बलौदाबाजार में सट्टा-पट्टी के कारोबार पर लगाम लगाई Joint team of City Kotwali put a stop to betting business in Balodabazar.



बलौदाबाजार  – थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बलौदाबाजार नगर के दशहरा मैदान, गणेश चौक और भैंसापसरा में सट्टा-पट्टी लिखते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जप्त की गई सामग्री:
पुलिस ने आरोपियों से सट्टा-पट्टी, पेन, एक मोबाइल फोन और ₹17,540 की नगद राशि जप्त की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. छन्नू लाल फेकर (40 वर्ष), निवासी खोरसीनाला
  2. जितेंद्र नागवानी (52 वर्ष), निवासी वार्ड क्र. 13, गणेश चौक
  3. फिरत राम यादव (44 वर्ष), निवासी वार्ड क्र. 16, नयापारा आजाद चौक

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अवैध शराब बिक्री, जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post