एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने एकता दौड़ को सीईओ ने दिखाई झंडी jhandi Aajtak24 News


एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने एकता दौड़ को सीईओ ने दिखाई झंडी jhandi Aajtak24 News 

बेमेतरा - सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया। विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य  कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश की एकता और अखंडता का संदेश जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से  ज़िला मुख्यालय के जय स्तम्भ चौक से एकता दौड़ की शुरुआत हुई। एकता दौड़ जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों से होकर यही स्तम्भ चौक पर पहुँचकर समाप्त हुई । एकता दौड़ मैं विधायक श्री दीपेश साहू, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका श्री विजय सिन्हा, श्री राजेन्द्र शर्मा,पार्षद मोंटी साहू,जनप्रतिनिधि,नगर के नागरिकगण सहित अधिकारी ,कर्मचारी भी शामिल हुए । मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता आदि  कामों को स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चो को सत्यनिष्ठा से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का हर सम्भव प्रयास करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर  श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, श्री राजेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया और लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल किए गए कार्यों को याद किया और उनके कामों के बारे मैं खास कर युवा पीढ़ी को बताया। इस अवसर एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी,एवं अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post