त्यौहार सीजन के दौरान जन जीवन को सामान्य बनाने के निर्देश: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल Instructions to normalize life during festival season: Collector Shri Chandrawal

 

त्यौहार सीजन के दौरान जन जीवन को सामान्य बनाने के निर्देश: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल Instructions to normalize life during festival season: Collector Shri Chandrawal

बालोद -  कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नवरात्रि और दीपावली त्यौहार के दौरान जन जीवन को सामान्य बनाते हुए आम जनता की सहुलियत के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। यह निर्देश उन्होंने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान दिए।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर आने से भीड़ और आवागमन की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासकीय अमले को मुस्तैद रहने की जरूरत है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर और श्रीमती पूजा बंसल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने आगामी दशहरा और दीपावली के दौरान जिले के सभी बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात, पार्किंग, पेयजल और सार्वजनिक प्रसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम का गठन किया है। इस टीम में संबंधित तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और यातायात एवं थाना प्रभारी शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बड़े वाहनों का प्रवेश रोकना आवश्यक है और बाजारों में प्रसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करना भी जरूरी है।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में लंबे समय से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा। इसके अलावा, राज्य स्थापना दिवस पर 05 नवंबर को जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नल कनेक्शन कार्य की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त, उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हुच्चेटोला गांव के ग्रामीणों की आय दुगुनी करने के प्रयासों की समीक्षा करते हुए, संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

श्री चन्द्रवाल ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर को इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post