बरमकेला में नकबजनी की घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने किए छह आरोपियों को गिरफ्तार Incidents of Nakbajani revealed in Barmkela, police arrested six accused |
सारंगढ़ - बरमकेला पुलिस ने दो अलग-अलग नकबजनी मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला 9 अक्टूबर 2024 को थाना बरमकेला के ग्राम लेंधरा में दर्ज हुआ, जहां हरिशंकर पटेल ने रिपोर्ट किया कि चोरों ने उनके घर के पीछे की दीवार फांदकर कमरे में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर सोने के आभूषण और नकद रकम कुल 35,000 रुपये चुरा लिए।
दूसरा मामला 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम कुम्हारी में रामसिंह पटेल द्वारा दर्ज कराया गया, जिसमें बताया गया कि उनके सूने मकान से चांदी के गिलास, कटोरी, भगवान विष्णु की मूर्ति, कांसे के बर्तन और अन्य सामान चुराए गए थे।
इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा ने थाना प्रभारी बरमकेला को चोरी हुए माल और चोरों को पकड़ने के लिए तत्काल टीम बनाने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान विक्रम भट्ट और सरवन भट्ट ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उनके साथी दीनू वैष्णव और अन्य दो अपचारी बालक भी चोरी में शामिल थे।
आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण, नकद रकम, और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जप्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है, और उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विजय गोपाल और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।