राजनांदगांव - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को उनके जन्मदिन पर स्पीकर हाऊस, राजनांदगांव पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने डॉ. सिंह के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, वाणिज्य मंत्री श्री लखन देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई अन्य मंत्री एवं विधायक उपस्थित थे। इसके साथ ही सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, श्री मधुसूदन यादव, और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अधिकारियों में संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग की उपस्थिति दर्ज हुई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का जमावड़ा दिखा, जो इस मौके को विशेष बनाने में शामिल हुए।