इससाइकिल वितरण कार्यक्रम में मंत्री ने छात्रों को शिक्षा और संस्कार पर जोर दिया In the bicycle distribution program, the minister emphasized on education and values to the students. |
सूरजपुर - ग्राम पंचायत करवां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के तहत कक्षा नौवीं की 47 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, सर्वांगीण विकास पर जोर दिया, और उन्हें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया के नकारात्मक तत्वों से दूर रहें और शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी ध्यान दें।
कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के इको क्लब द्वारा संचालित जैविक उद्यान का भ्रमण किया और छात्रों की इस पहल की सराहना की। इसके साथ ही, उन्होंने अपने हाथों से लौंग के वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया।
मंत्री राजवाड़े ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल के निर्माण में सहायता का आश्वासन भी दिया, जिससे विद्यालय के सुरक्षा मानकों को बेहतर किया जा सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री महेश्वर पैकरा, अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशा सिंह ने किया।