गरियाबंद में सड़क पर घुमंतू पशुओं की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन Important meeting organized for prevention of nomadic animals on the road in Gariaband

 

गरियाबंद में सड़क पर घुमंतू पशुओं की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन Important meeting organized for prevention of nomadic animals on the road in Gariaband


गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जनपद पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में पशुधन विकास विभाग द्वारा सड़क पर घुमंतू पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मवेशियों की सड़क पर उपस्थिति से होने वाली जनहानि और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

पशु चिकित्सा एवं सेवाएं के उप संचालक श्री ओ.पी. तिवारी ने बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, कोटवार और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों की उपस्थिति को रोकने के लिए सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करना आवश्यक है। सभी को मिलकर इस कार्य में जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है।

श्री तिवारी ने पशुपालकों को निर्देशित किया कि वे मवेशियों को सड़कों से हटाकर कांजीहाऊस, गौशाला या गौठान में रखें। साथ ही, उन्होंने कहा कि पशु मालिकों पर अर्थदंड लगाने के साथ-साथ उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि वे खुले में पशुओं को न छोड़ें।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए और कलेक्टर ने गांवों में मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था करने का आह्वान किया। इस बैठक में जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्री अमजद जाफरी और एलडीएम श्री मो. मोफिज भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post