गुण्डरदेही के ग्राम परसदा में आवास मेला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सौंपे गए नवनिर्मित घरों की चाबियां Housing fair in village Parsada of Gunderdehi, keys of newly constructed houses handed over to the beneficiaries under Pradhan Mantri Awas Yojana

गुण्डरदेही के ग्राम परसदा में आवास मेला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सौंपे गए नवनिर्मित घरों की चाबियां Housing fair in village Parsada of Gunderdehi, keys of newly constructed houses handed over to the beneficiaries under Pradhan Mantri Awas Yojana



 बालोद - प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसदा में आवास मेला का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबियां सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार इस मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हितग्राहियों को विधिवत उनके आवासों में प्रवेश कराना और नवीन आवास स्वीकृत करने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों में प्रवेश कराने के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने अपने संबोधन में योजना के महत्व और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि यह योजना ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत गुण्डरदेही को 3,789 आवासों का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें से 2,766 आवासों को स्वीकृति दी गई है। इनमें से 2,572 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि उनके खातों में एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) के माध्यम से भेजी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post