अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान Honoring the elderly on International Day of the Elderly |
बालोद - आज उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, और ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच श्रीमती उमा पटेल ने बुजुर्गों को सम्मानित किया।
अतिथियों ने बुजुर्गों के परिवार और राष्ट्र के निर्माण में योगदान को अतुलनीय बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों को शाल, श्रीफल, और छड़ी भेंट की गई। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने बुजुर्गों को आत्मीयता से प्रणाम कर आशीर्वाद लिया, जिससे वहाँ उपस्थित सभी लोग अभिभूत नजर आए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने बुजुर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने बुजुर्गों को समाज की धरोहर बताया और उनके योगदान को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि माता-पिता और बुजुर्ग हमारे पहले शिक्षक होते हैं।
समारोह में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू ने भी समाज और राष्ट्र के निर्माण में बुजुर्गों के योगदान को सराहा और सभी से अपील की कि वे अपने माता-पिता और बुजुर्गों का सम्मान करें।
स्वागत भाषण में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय गेडाम ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस और शासन द्वारा बुजुर्गों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां प्राप्त की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगाए गए पंडाल का अवलोकन कर चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।