![]() |
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर बीजापुर में बच्चों को दिए गए हाथ धोने के टिप्स Hand washing tips given to children in Bijapur on the instructions of Collector Sambit Mishra |
बीजापुर - विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छग्राही समूहों ने सभी ग्राम पंचायतों के स्कूलों, आश्रमों और आंगनबाड़ियों में बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके सिखाए। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार, जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
वर्तमान मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे हाथ धोने का महत्व और भी बढ़ जाता है। हाथ धोने से श्वसन और दस्त संबंधी संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में, स्वच्छग्रही समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूल शिक्षकों ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने के चरण समझाए और उन्हें बताया कि हाथ धोना कब-कब जरूरी है।
बच्चों और उपस्थित ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि बीमारियों का 80 प्रतिशत कारण हाथों का साफ न होना है। हाथ धोने की अनुपस्थिति में बच्चों में कुपोषण और डायरिया जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
इस अवसर पर सभी ने हाथ धोने के महत्व को समझा और इसे दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया।