राज्यपाल रमेन डेका ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों की खुशहाली की की प्रार्थना Governor Ramen Deka worshiped Mother Bamleshwari in Dongargarh, prayed for the prosperity of the people of the state.

 


राज्यपाल रमेन डेका ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों की खुशहाली की की प्रार्थना Governor Ramen Deka worshiped Mother Bamleshwari in Dongargarh, prayed for the prosperity of the people of the state.



राजनांदगांव - राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज डोंगरगढ़ में स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली, उन्नति और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

राज्यपाल के साथ उनके सुपुत्र श्री स्वप्ननीलव डेका और परिजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने माँ बम्लेश्वरी की आराधना की। उन्होंने ज्योति कलश के दर्शन किए और हवन कुण्ड की पूजा भी की।

इस अवसर पर राज्यपाल को कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित एक कॉफी-टेबल बुक भेंट की। पूजा-अर्चना में आईजी श्री दीपक झा, पुलिस अधीक्षक पीटीएस प्रशिक्षण श्री गजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम और माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post