गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देशन में, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव और जनपद पंचायत सीईओ श्री अमजद जाफरी के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत धवलपुरडीह में विकासखण्ड स्तरीय आवास मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और जनमन आवास योजना के तहत पूर्ण हुए आवासों के हितग्राहियों को आवास की चाबी देकर सम्मानित किया गया, साथ ही नए आवासों के लिए स्वीकृति आदेश भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में गृह प्रवेश के अवसर पर पूर्णिमा बाई और उनके परिवार को नए मकान के लिए बधाई दी गई। इसके अलावा, अन्य हितग्राहियों के नवीन स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन भी किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती चंदा बारले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद श्री अमजद जाफरी, विकास विस्तार अधिकारी राकेश साहू, सहायक विकास विस्तार अधिकारी दयानंद सोम, विकासखंड समन्वयक खुशबू सोनवान, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू, और कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी आवास के हितग्राही, वार्ड पंच, रोजगार सहायक, सरपंच और सचिव भी शामिल हुए, जिससे इस आयोजन की महत्ता और भी बढ़ गई।