![]() |
विधायक शेषराज हरबंश का जन्मदिन मनाते हुए स्कूली बच्चों को परोसा गया भोजन Food served to school children celebrating the birthday of MLA Sheshraj Harbansh |
जांजगीर-चांपा - पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश और कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रसोटा में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अतिथियों ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा, जिससे बच्चों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा।
विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्योता भोज की पहल की सराहना की और कहा, "इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार मिल रहा है। जब हम बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं, तो यह दोगुनी खुशी का अवसर होता है।" उन्होंने छात्रों से मेहनत से पढ़ाई करने और अपने परिवार, गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों, जैसे जन्मदिन और अन्य उत्सवों पर हम सभी मिलकर बच्चों के साथ मनाएं। इस प्रकार का पौष्टिक भोजन कराने से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।" उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान के बारे में भी जानकारी दी और बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़, रसोटा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुषमा साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिससे वे अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित कर सकें।