कोरबा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के अधिकारों पर जोर Emphasis on girls' rights under 'Beti Bachao, Beti Padhao' program in Korba |
कोरबा - अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
ग्राम नकिया में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जागरूकता रथ को जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप कंवर और सरगांव की सरपंच श्रीमती संगीता पैकरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ नवरात्रि के दौरान पंडालों, मंदिरों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।
विकासखण्ड कोरबा में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बालिका शिक्षा, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, और कलश यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, और परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता तुली सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रमों में ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी से यह संदेश दिया गया कि सभी को मिलकर बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रयास करना होगा।