![]() |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बालोद ने राष्ट्रीय खेल महोत्सव में जीती ओवर ऑल चैम्पियनशिप Eklavya Model Residential School Balod won the overall championship in the National Sports Festival |
राजनांदगांव – राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्था समिति के निर्देशानुसार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2024 का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में गरियाबंद, बालोद, धमतरी, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं राजनांदगांव के 8 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 415 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा हुई। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, जूडो, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, भारत्तोलन, कुश्ती, योगा शामिल थे, जबकि टीम स्पर्धाओं में बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बालोद की टीम ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीता, जबकि महासमुंद और गरियाबंद ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय खेल महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने किया, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। समापन समारोह में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सफल आयोजन में जिला प्रशासन, आदिम जाति कल्याण एवं आवासीय आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।