दुर्ग - साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान (05/10/2024 से 19/10/2024) के तृतीय दिवस पर दुर्ग पुलिस ने गरबा आयोजन स्थलों पर जाकर आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर 1500 से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान, ट्रेंडिंग साइबर क्राइम जैसे "डिजिटल अरेस्ट," "सेक्सटॉर्शन," और शेयर मार्केट ठगी के नए तरीकों पर चर्चा की गई।
पुलिस ने लोगों को प्राइवेसी सेटिंग्स को अनुकूलित करने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि वे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की सुरक्षा कर सकें। इस अवसर पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर पढ़े-लिखे वर्ग में।
अभियान के दौरान, दुर्ग पुलिस ने #रहे_जागरूक_करे_जागरूक थीम के तहत पाम्पलेट वितरण और बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया।