रन फॉर यूनिटी में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने लगाई दौड़ dodh Aajtak24 News |
कोण्डागांव - भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई। यह दौड़ विकास नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर, जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तंभ चौक एवं बाजार पारा होते हुए पुनः विकास नगर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम, श्री दीपेश अरोरा, नगर पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेण्डी, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद् के सदस्यगण, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।