धमतरी पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए Dhamtari police launched cyber awareness campaign, told villagers ways to avoid cyber fraud

धमतरी पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए Dhamtari police launched cyber awareness campaign, told villagers ways to avoid cyber fraud

 धमतरी - पुलिस थाना रूद्री ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़े के तहत ग्राम गंगरेल और थाना दुगली के ग्राम भोभला बाहरा में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

ग्राम गंगरेल में, पुलिस ने माता अंगार मोती के दर्शन करने आए पर्यटकों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। सउनि उमेश शुक्ला ने लोगों को सूचित किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और ओटीपी को किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है।

वहीं, थाना प्रभारी दुगली, निरीक्षक टुमन लाल डडसेना ने ग्राम भोभला बाहरा में ग्रामीणों और युवाओं को साइबर धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने अनजान कॉल्स पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने और ऑनलाइन खरीदारी के समय सावधानी बरतने की सलाह दी।

इस अवसर पर साइबर जागरूकता पाम्पलेट्स का वितरण भी किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग इस अभियान से जुड़ें और संदेशों को साझा करें, ताकि समाज के हर व्यक्ति तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post