![]() |
कोंडागांव: बिना लाइसेंस मवेशी ले जाते दो गौ तस्कर गिरफ्तार, 2.95 लाख का माल जब्त Kondagaon: Two cow smugglers carrying cattle without license arrested, goods worth Rs 2.95 lakh seized |
कोंडागांव - विश्रामपुरी थाना पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.95 लाख रुपये मूल्य के 37 मवेशियों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को देर रात 3:00 से 4:00 बजे के बीच सूचना मिली कि भारी संख्या में मवेशियों को तस्करों द्वारा उड़ीसा राज्य की तरफ ले जाया जा रहा है।
विश्रामपुरी के गौरव सार्दुल और उनके साथियों ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम हात्मा के पास कोसमी जंगल में तस्करों को घेर लिया। पुलिस टीम ने मौके से करीब 70 मवेशियों को बरामद किया। जिनके पास वैध लाइसेंस थे, उन्हें जांच के बाद छोड़ा गया, लेकिन बिना लाइसेंस और बिल पर्ची के मिले 37 मवेशियों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने संजय पटेल (27 वर्ष) और पप्पू पटेल (19 वर्ष), दोनों निवासी झुनकीपारा, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 58/2024 के तहत छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) घ, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सउनि सुमंत भगत, प्रधान आरक्षक रामरतन चंद्रवंशी, आरक्षक जागेश मंडावी, आरक्षक कमलेश पटेल, और महिला आरक्षक सुमन नेताम का विशेष योगदान रहा।