अंबिकापुर – उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सोमवार को सर्किट हाउस, अंबिकापुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में लोक निर्माण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अंबिकापुर राजस्व संभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का विस्तार से आकलन किया गया। बैठक में सचिव, लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह और ईएनसी श्री के.के. पिपरी भी उपस्थित रहे।
श्री साव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य शासन के द्वारा सड़कों के संधारण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, और निविदा की सभी प्रक्रियाएं भी पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सड़कों की स्थिति में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
प्रभावी निगरानी और परफॉर्मेंस गारंटी
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़कों पर पूरी जानकारी प्रदर्शित करते हुए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन डिस्प्ले बोर्ड पर सड़कों से जुड़ी सभी जानकारियां और समस्या समाधान के लिए संपर्क सूत्र स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
ठेकेदारों पर कड़ी निगरानी, गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं
श्री साव ने सख्त लहजे में कहा कि ठेकेदारों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और काम की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और विलंब न हो। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जाए जिससे नियमित रूप से सड़कों की स्थिति पर रिपोर्ट मिलती रहे। उन्होंने पीजी सड़कों की मरम्मत के लिए भी एक प्रभावी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि सड़कों की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
सड़क और सेतु निर्माण कार्य की समीक्षा
बैठक में वर्षा ऋतु के बाद सड़कों और सेतु के संधारण की कार्ययोजना, वार्षिक योजना, भू-अर्जन की स्थिति, निविदा प्रक्रिया, और अन्य लंबित मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में संभागीय, जिला और अनुभागीय स्तर के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।