जगदलपुर - बस्तर जिले के बकावंड जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न विभागों के दस्तावेजों और नस्तियों के व्यवस्थित संधारण की आवश्यकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी की, जिसमें योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान न्यौता भोज आयोजन में लापरवाही बरतने के कारण बीईओ को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, कमिश्नर ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत लक्षित बालिकाओं को दीपावली अवकाश से पहले साइकिल वितरण सुनिश्चित करने की बात की। बस्तर ओलंपिक 2024 में सभी ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, बच्चों को पूर्व शिक्षा देने के लिए सामग्रियों के उपयोग पर बल दिया। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस दौरान प्रभारी एसडीएम श्री नितीश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री मण्डावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।