कलेक्टर विलास भोसकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की Collector Vilas Bhoskar reviewed the progress of Pradhan Mantri Awas Yojana |
अम्बिकापुर - 01 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साप्ताहिक समय सीमा बैठक से पहले उन्होंने जनपद पंचायतवार क्लस्टर प्रभारियों से आवास पूर्णता के लिए निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि की जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसलिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाएं और आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की स्थिति, पूर्ण आवासों, अपूर्ण आवासों की स्थिति, निर्माणाधीन आवासों की प्रगति और जियो टैगिंग की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले की टीम को फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, सभी जनपद पंचायत के सीईओ, आवास योजना के जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।