कलेक्टर श्री अग्रवाल ने वन अधिकार पट्टा और भू-अर्जन मामलों की समीक्षा की, लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश Collector Shri Aggarwal reviewed forest rights lease and land acquisition cases, instructions for speedy resolution of pending cases

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने वन अधिकार पट्टा और भू-अर्जन मामलों की समीक्षा की, लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश Collector Shri Aggarwal reviewed forest rights lease and land acquisition cases, instructions for speedy resolution of pending cases

 गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने वन विभाग के ऑक्सन हॉल में जिले के राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के शीघ्र और सक्रिय निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आधार सीडिंग, आपदा क्षतिपूर्ति, धान खरीदी पंजीयन, ऋण पुस्तिका, और राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार जैसे प्रकरणों पर जोर देते हुए समय-सीमा में निराकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने भू-अर्जन, नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन सहित अन्य राजस्व मामलों पर भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, भू-नक्शा अद्यतीकरण, और वन अधिकार पट्टा आवेदनों की भी समीक्षा की, साथ ही भुईयां सॉफ्टवेयर में वन अधिकार पात्रता धारकों की प्रविष्टि अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post