![]() |
कलेक्टर ने अस्पताल में सीवरेज, लिफ्ट और साफ-सफाई के कार्यों की समीक्षा की Collector reviewed sewerage, lift and cleanliness works in the hospital. |
बिलासपुर - कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दो-तीन महीने में हुए निर्माण और सुधार कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बचे हुए कार्यों की गति में तेजी लाने और उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए इलाज कराने आए मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने अस्थि रोग विभाग के पास दो भवनों के बीच सीवरेज की सफाई और रिपेयरिंग के निर्देश नगर निगम को दिए। इसके अलावा, कैजुअल्टी ओपीडी के पास सीवरेज चैंबर की नियमित सफाई कराने, लिफ्ट के काम को जल्द पूरा करने और ग्राउंड फ्लोर पर नए लिफ्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मरीजों के लिए भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, जिसमें बर्न वार्ड और लेबर वार्ड में मरीजों ने संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने अस्पताल में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए, जिससे मरीजों को और बेहतर सेवाएं मिल सकें।