कलेक्टर धर्मेश साहू ने अवैध शराब पर संयुक्त पुलिस-आबकारी अभियान चलाने के दिए निर्देश Collector Dharmesh Sahu gave instructions to run joint police-excise campaign on illegal liquor.

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने अवैध शराब पर संयुक्त पुलिस-आबकारी अभियान चलाने के दिए निर्देश Collector Dharmesh Sahu gave instructions to run joint police-excise campaign on illegal liquor.


सारंगढ़ बिलाईगढ़ - कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में अवैध शराब के मुद्दे पर गंभीरता दिखाई। ग्राम पंचायत सांकरा के दौरे के दौरान वहां के नागरिकों ने शिकायत की थी कि पुलिस अवैध शराब को पकड़ती है, लेकिन बिना प्रकरण दर्ज किए शराब जप्त कर पकड़े गए लोगों को छोड़ देती है।

कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक में मौजूद पुलिस विभाग के कर्मचारियों और आबकारी अधिकारी सोनल नेताम को निर्देशित किया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और सख्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करें ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

इस अवसर पर जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे और कलेक्टर ने अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानून का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post