कलेक्टर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया सफाई अभियान Collector conducted cleaning campaign on the birth anniversary of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri |
राजनांदगांव - कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत, कलेक्टर ने कलेक्टोरेट गार्डन की व्यापक साफ-सफाई का कार्य आरंभ किया। कलेक्टर ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई में भाग लिया, जिससे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में जोश और प्रेरणा का संचार हुआ। सभी ने मिलकर झिल्ली, पन्नी और कचरे को एकत्रित किया और उसे डस्टबिन में डाला।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा, "महात्मा गांधी का स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए नियमित प्रयास करने चाहिए।"
सभी विभागों के अधिकारियों ने भी अपने कार्यालयों की सफाई की और अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया। इस सफाई अभियान में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने कार्यस्थल को साफ रखने के लिए प्रेरित किया।