|
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया स्वास्थ्य कार्ड एवं सिकल सेल पहचान कार्ड का वितरण Chief Minister Shri Vishnudev Sai distributed health cards and sickle cell identity cards. |
सूरजपुर - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य कार्ड एवं सिकल सेल मरीजों को सिकल सेल पहचान कार्ड का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें खून, बीपी, शुगर, गठिया, हृदय, श्वास संबंधी, दांत एवं नेत्र, नाक, कान, गला समेत अनेक बीमारियों की जांच की गई। शिविर में मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाने की पहल की गई है, जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्ड के माध्यम से वृद्धजन प्रतिमाह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करवा सकेंगे।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया और उन्हें इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न प्रकार के रक्त जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, नेत्र जांच की सुविधा प्रदान की गई और दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिले के सभी पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष वृद्धजनों के स्वास्थ्य हित में संकल्प पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने 01 अक्टूबर से हर महीने एक निश्चित तिथि को वृद्धजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया।