कवर्धा - कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने मेले में विभिन्न स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की।
मेले में स्कूली छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, सुआ नृत्य और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर जीवंत हो उठी। पारंपरिक परिधानों में सजी छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि स्वदेशी मेले का उद्देश्य भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना और देश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत के लक्ष्यों की दिशा में तेजी से हो रही प्रगति पर जोर दिया। मेले में 150 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विभिन्न राज्यों के उत्पादों के साथ स्थानीय उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं।
विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने कहा कि स्वदेशी मेला स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अतुल जैन ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर देने की अपील की।