बिलासपुर: ट्रक ड्राइवर से डीजल और नगदी लूट मामले में आरोपी अरविंद खुटे गिरफ्तार Bilaspur: Arvind Khute, accused in the case of looting diesel and cash from a truck driver, arrested.

बिलासपुर: ट्रक ड्राइवर से डीजल और नगदी लूट मामले में आरोपी अरविंद खुटे गिरफ्तार Bilaspur: Arvind Khute, accused in the case of looting diesel and cash from a truck driver, arrested.



बिलासपुर - मस्तुरी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से डीजल और नगदी लूट के मामले में फरार आरोपी अरविंद खुटे को गिरफ्तार किया है। घटना 13 सितंबर 2023 की है, जब प्रार्थी अजय मनहर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी गाड़ी हाईवा लेकर जा रहा था, तो ग्राम पाराघाट टोल बेरियर के पास चार लोगों ने उसकी गाड़ी से डीजल और पैसे लूट लिए थे।

प्रार्थी ने बताया कि सुबह 4:30 बजे जब वह दिशा मैदान करने गया था, वापस लौटने पर उसने देखा कि चार लोग उसकी गाड़ी की टंकी से डीजल निकाल रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए 50 लीटर डीजल और 1000 रुपये लूट लिए। एक आरोपी को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य तीन फरार हो गए थे।

पुलिस ने फरार आरोपी अरविंद खुटे (उम्र 22 वर्ष) को उसके गांव खिसीरा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने मामले में जांच जारी रखते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post