बालोद - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विज्ञापित विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन, लिखित और कौशल परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी अब जिले की वेबसाइट बालोद.gov.in पर उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि:
- पहचान पत्र: अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।
- दस्तावेजों की आवश्यकता: दस्तावेज सत्यापन हेतु सभी दस्तावेजों की मूल प्रति, स्वप्रमाणित छाया प्रति और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
- प्रतिबंधित वस्तुएं: परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान का लाना वर्जित है। ऐसा पाये जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय के अनुसार उपस्थित रहना होगा। अनुपस्थित रहने पर उन्हें लिखित और कौशल परीक्षा से वंचित किया जाएगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Tags
balod