महासमुंद - महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत अमलोर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। शिविर में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने स्टॉप डेम और सड़कों के निर्माण की घोषणा भी की।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री अमर अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री अजय मंगल ध्रुव, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्टॉल लगाए गए, जहां हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, आवास योजना के प्रमाण पत्र, और सामूहिक ऋण प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया।