![]() |
बाबूपुर में अवैध उत्खनन की शिकायत पर प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख Administration showed strict stance on complaint of illegal excavation in Babupur |
सतना — विकास खंड मुख्यालय की बाबूपुर ग्रामपंचायत में अस्पताल की बाउंड्री वॉल से लगकर की जा रही अवैध मिट्टी और मुरूम की खुदाई की शिकायत मिलने पर एसडीएम एलआर जांगड़े और तहसीलदार सौरभ तुरंत मौके पर पहुंचे।
संचालन में अवैध गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने उत्खनन कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की कार्रवाई की। यह कदम सुनिश्चित करता है कि स्थानीय संसाधनों का अनुचित दोहन न हो और स्वास्थ्य सेवा केंद्र की सुरक्षा भी बनी रहे। स्थानीय प्रशासन की यह सक्रियता अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक है।
Tags
Satna