सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News


सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News

अम्बिकापुर - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस“ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। आयोजित दौड़ में  अधिकारी-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी के तहत कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मल्टीपरपज स्कूल से एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।यह दौड़ प्रातः 08ः00 बजे शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण से आरम्भ होकर गुरु नानक चौक, महामाया चौक होते हुए पुनः शासकीय बहु.उ.मा. विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच इस संदेश फैलाने का प्रयत्न करने। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post