पुलिस अधीक्षक ने 8 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत padounnati Aajtak24 News

पुलिस अधीक्षक ने 8 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत padounnati Aajtak24 News 

राजनांदगांव - पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज, 29 अक्टूबर 2024 को रक्षित निरीक्षक केन्द्र के मंगल भवन में विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 8 आरक्षकों को पदोन्नत किया। इस अवसर पर 02 महिला आरक्षक और 06 आरक्षकों को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पदोन्नति प्राप्त आरक्षकों को बधाई देते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, और रीडर-टू-एसपी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम सहित रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। यह पदोन्नति न केवल आरक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और उनके योगदान को भी दर्शाती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post