![]() |
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की कार्रवाई: 8 अवैध शराब संचालक गिरफ्तार Balodabazar-Bhatapara police action: 8 illegal liquor operators arrested |
बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने "आपरेशन विश्वास" के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। इसी कड़ी में, थाना कसडोल की पुलिस टीम ने 17 अक्टूबर 2024 को सायं के समय क्षेत्र में अवैध चखना सेंटर का संचालन करने वाले और सड़क मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, और ठेला आदि में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले कुल 08 आरोपियों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी 08 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम:
- जितेंद्र प्रभुवा (उम्र 50 साल) - निवासी ग्राम सेमरिया, थाना कसडोल
- अभिषेक कोसले (उम्र 32 साल) - निवासी ग्राम कोसमसरा, थाना कसडोल
- हेमंत यादव (उम्र 35 साल) - निवासी ग्राम परसापाली, थाना कसडोल
- भूपेंद्र वर्मा (उम्र 38 साल) - निवासी ग्राम परसापाली, थाना कसडोल
- प्रशांत केंवट (उम्र 29 साल) - निवासी ग्राम मोहतरा क, थाना कसडोल
- दाउराम पर (उम्र 42 साल) - निवासी ग्राम गोरधा, थाना कसडोल
- नंद कुमार केवट (उम्र 34 साल) - निवासी ग्राम कुकरीकोना, थाना कसडोल
- शिव कुमार सेन (उम्र 29 साल) - निवासी ग्राम मोहतरा क, थाना कसडोल
इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया है। "आपरेशन विश्वास" के तहत इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि समाज में अवैध गतिविधियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके।