![]() |
सरिया पुलिस की कार्रवाई: 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Sariya police action: One accused arrested with 75 liters of illegal raw Mahua liquor |
सारंगढ़-बिलाईगढ़ - पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरिया पुलिस ने 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विश्वनाथ झरिया (36 वर्ष) है, जो बड़े नावापारा का निवासी है।
पुलिस को ग्राम बड़े नावापारा में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। विश्वनाथ झरिया के घर से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Tags
Sarangad bilaigad