![]() |
जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्कर बसंत यादव गिरफ्तार, 7.130 किलोग्राम गांजा बरामद Big action by Jashpur Police: Ganja smuggler Basant Yadav arrested, 7.130 kg ganja recovered. |
जशपुर - जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए चौकी कोतबा के अंतर्गत बसंत यादव नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
3 अक्टूबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसंत यादव अपने पुत्र और एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हल्दीझरिया से खाड़ामाचा, राजाआमा, बुलडेगा होते हुए कोतबा की ओर बढ़ रहे तस्कर को पकड़ने के लिए कार्रवाई की।
ग्राम बुलडेगा राजाआमा तिराहे पर पुलिस ने घेराबंदी की और जब संदेह होने पर बसंत यादव की तलाशी ली गई, तो उसके पास एक प्लास्टिक बोरे में 7.130 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 70,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा चौकी कोतबा क्षेत्र के दो अन्य व्यक्तियों का है, जो उसे छोड़कर कहीं चले गए थे।
गिरफ्तारी के बाद बसंत यादव (28 वर्ष) निवासी खाड़ामाचा थाना बागबहार के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देने की योजना बनाई है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “गांजा तस्करी में संलिप्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही पुलिस के हाथ लगेंगे।”
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक उपेन्द्र सिंह और पंकज तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा।