गौ-तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 6 गौ-वंश जप्त Two accused of cow smuggling arrested, 6 cows seized |
जशपुर - पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को तुमला थाना क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पकरीडीपा के पास एक व्यक्ति गौ-वंश को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए ले जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रामकिशोर चौहान बताया और बताया कि वह सीताराम यादव के 6 गौ-वंश को ओडिशा के सिकाजोर मवेशी बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुमला थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर रामकिशोर चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 गौ-वंश, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये बताई गई, को जप्त किया। इसके बाद, पुलिस ने सीताराम यादव को भी गिरफ्तार किया, जो इन मवेशियों का मालिक है और तस्करी का प्रयास कर रहा था।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना की और सीमावर्ती ओडिशा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई तस्करी की गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।