कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ित परिवारों को प्रदान किया 12 लाख रुपये का चेक Collector provided a check of Rs 12 lakh to the families of the victims under RBC 6-4

 

कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ित परिवारों को प्रदान किया 12 लाख रुपये का चेक Collector provided a check of Rs 12 lakh to the families of the victims under RBC 6-4


मुंगेली – कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के तहत तीन पीड़ित परिवारों को 12 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।

इस अवसर पर ग्राम लाखासार के नवल सिंह ने बताया कि उनके दो पुत्रों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जबकि ग्राम मोहतरा तेली के गौतम कुमार ने अपने पुत्र गीताराम जायसवाल की मृत्यु का कारण आकाशीय बिजली गिरने को बताया। कलेक्टर ने इन दुखद घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे अतिवृष्टि, बेमौसम वर्षा, आंधी-तूफान, भूकंप, सूखा, अग्नि दुर्घटनाएं आदि से प्रभावित लोगों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

कलेक्टर ने प्रभावितों को शासन-प्रशासन को तत्काल सूचना देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि उन्हें समय पर सहायता मिल सके। इस मौके पर वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post